The Mirror Of Society

सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार, यूपी का रहने वाला है युवक

ByReporter

Aug 24, 2022

संजय जोशी

सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के साथ युवक गिरफ्तार, यूपी का रहने वाला है युवक। गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र ,स्थाई निवास प्रमाणपत्र, हाईस्कूल सर्टिफिकेट .आधार कार्ड बरामद किया।

रानीखेत । सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है। युवक को पकड़ कर पुलिस को सौपा गया है। पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दरअसल रानीखेत के सोमनाथ मैदान में जब एक युयक पर फर्जी दस्तावेज होने का संदेह हुआ तो, रानीखेत पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया कि एक युवक जिसका नाम ताहिर खान पुत्र अहसान खान निवासी अलीपुरा थाना ककोड़ तहसील सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)का रहने वाला है जिसके द्वारा अपने फर्जी स्थाई निवास, जाति निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से बनाये गये हैं । ताहिर खान को जारी एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नम्बर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।

एआरओ भर्ती बोर्ड की तहरीर के आधार पर ताहिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली रानीखेत में उसके विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने जाति प्रमाण पत्र ,स्थाई निवास प्रमाणपत्र, हाईस्कूल सर्टिफिकेट .आधार कार्ड बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, कोतवाली रानीखेत ,कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश,कांस्टेबल महेन्द्र देवड़ी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *