The Mirror Of Society

Almora News: पार्षद श्याम पांडे के प्रयासों से गोपालधारा में पाइप लाइन हटाने का काम शुरू

 

 

अल्मोड़ा। नगर के त्रिपुरासुंदरी वार्ड के गोपालधारा मार्ग पर नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस नाले के निर्माण में  पाइप लाइन रोड़ा बनी हुई थी। जिसे पार्षद श्याम पांडे के प्रयासों से अब हटाने का काम शुरू हो गया है। जलसंस्थान इस पाइप को यहां से हटाने में लग गया है।

गौरतलब है कि यहां सिंचाई विभाग की तरफ से नाले का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस नाले के निर्माण में 6 इंच की पाइप लाइन दिक्कत बन रही थी, जिसको लेकर पार्षद श्याम पांडे ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता से इस पाइप लाइन को जल्द से जल्द हटाने के लिए दूरभाष से बात की थी। जिसपर जलसंस्थान ने काम शुरू कर दिया है। इस पाइप लाइन को हटाने पर स्थानीय नागरिकों ने पार्षद श्याम पांडे का अभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पार्षद जनता की समस्याओं का ऐसे ही समाधान करते रहेंगे।

इस दौरान पार्षद श्याम पाण्डे के साथ जल संस्थान के जेई उंमग शर्मा ,जेई अर्जुन नेगी , पीताम्बर दत्त परगाई, गोविंद सनवाल, मनोज सनवाल, रमेश भट्ट, कासिफ खान, बीना भट्ट, दिनेश गोयल, संजय गोयल, कैलाश बिष्ट सहित जलसंस्थान व सिचाई विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *