संजय जोशी
रानीखेत । कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण रावत ने ऋषिकेश विधायक और उत्तराखंड के वित्त मंत्री के राजनैतिक आचरण और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने पर कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए मंत्री से नैतिकता के आधार पर पद से त्याग पत्र या सार्वजाजिक रूप से माफी की मांग की है।जिलाध्यक्ष ने कहा यदि मंत्री अपनी इस शर्मनाक घटना पर आत्मग्लानि महसूस नहीं करते है तो राज्य की धामी सरकार नियमो के अंतर्गत कार्यवाही करे।भारतीय लोकतंत्र,संविधान में हर व्यक्ति को समानता के अधिकार मिले है जिसके अंतर्गत देश का हर नागरिक सम्मान से जीवन यापन करने का अधिकार रखता है । प्रेम चंद्र अग्रवाल ने जिस प्रकार एक व्यक्ति के साथ मारपीट की कानून तोड़ा और एक नागरिक के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया वो निंदनीय है।उहोंने इस घटना की घोर निन्दा की। कहा यदि इस प्रकार की घटनाओं को रोका नहीं गया तो निश्चित प्रदेश में कानून व्यवस्था पर चोट पहुंचेगी और बाहुबली का बोल बाला होगा।उहोंने कहा जिला कांग्रेस संगठन रानीखेत के सभी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज करवाएंगे।