The Mirror Of Society

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के मझोला में उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर दो रेल कर्मचारियों के ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कर्मचारी के अंग रेलवे ट्रैक से छिटक कर दूर जा गिरे. बताया जा रहा है कि हादसा रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ. इस हादसे के बाद टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही. वहीं, रेलवे पुलिस और मझोला चौकी पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा मझोला रेलवे स्टेशन से आगे हुआ है. जहां मंगलवार यानी 3 दिसंबर की सुबह 5:25 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से मथुरा जा रही थी. जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन क्रॉस किया. तभी कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर 15 से करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे दो कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसमें दोनों कर्मचारियों के अंग ट्रेन से टकराकर काफी दूर जा गिरे. हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *