अल्मोड़ा । जिले में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीडीएस और एनडीए परीक्षा कराई जाएगी। अल्मोड़ा में विगत वर्ष से ही संघ लोक सेवा की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षाएं नियत तिथि को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगी। जिसको लेकर अल्मोड़ा जिले में कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं।
जिसमें सीडीएस की परीक्षा के लिए 4 परीक्षा केंद्र जिसमें 2 केंद्र रानीखेत में तो 2 केंद्र अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बनाये गए हैं। वही एनडीए की परीक्षा के लिए कुल 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह सभी 7 केंद्र अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में बनाये गए हैं।
इन परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने लिए प्रशासन ने तैयारियां की हुई है। संबंधित परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में ध्वनि विस्ताक यंत्रों पर पाबंदी होगी। पांच से अधिक व्यक्ति झुंड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। एडीएम अल्मोड़ा सी एस मर्तोलिया ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी, एआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एसएसजे मिडिल कैंपस, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा एवं राजकीय गर्ल्स पॉलीटेक्निक पातालदेवी , मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत, जीजीआईसी रानीखेत में यह परीक्षाएं कराई जाएंगी।