देहरादून: उत्तराखंड में 2025 में 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है. जिसको लेकर धामी सरकार तैयारियों में जुटी है. इसी के तहत इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड ऊर्जा निगम भी मुस्तैद है. जिसके लिए यूपीसीएल की तरफ से सभी जिलों में नोडल अधिकारियों को भी नामित किए जा चुके हैं.
दरअसल, आगामी 14 फरवरी 2025 को प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए यूपीसीसीएल तैयारियों में जुटा है. इस खेल के सफल संचालन के लिए यूपीसीएल के द्वारा चिन्हित स्थानों में लगातार बिजली की आपूर्ति दिए जाने के लिए संबंधित जनपद में नोडल अधिकारी नामित किए जा चुके हैं. देहरादून एवं हरिद्वार क्षेत्र के लिए इंजीनियर एन. एस. बिष्ट, मुख्य अभियन्ता-वितरण, गढवाल क्षेत्र, उपाकालि, देहरादून वहीं कुमॉऊ एवं रूद्रपुर क्षेत्र के लिए नरेन्द्र सिंह टोलिया, मुख्य अभियन्ता-वितरण, रूद्रपुर क्षेत्र, उपाकालि, रूद्रपुर को इंजीनियर एम.आर. आर्य, निदेशक-परिचालन, उपाकालि के मार्गदर्शन में सहयोग के लिए कारपोरेशन स्तर पर नामित किए गए हैं.
खेल के आयोजन के दौरान लगातार विद्युत आपूर्ति के लिए आज शनिवार को प्रबन्ध निदेशक उतराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में निदेशक(परिचालन), इंजीनियर एम. आर. आर्य, मुख्य अभियन्ता-वितरण, गढवाल क्षेत्र, इंजीनियर एन. एस. बिष्ट तथा अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों के समय पर पूरा कराये जाने को लेकर महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, रायपुर, देहरादून का निरीक्षण किया गया.
इन सभी कामों के साथ ही साथ सर्दियों के मौसम में उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को लगातार बिजली आपूर्ति दिए जाने के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन तत्पर है.