देहरादून: यूपीसीएल बिजली की सुचारू तरीके से आपूर्ति के साथ समस्याओं के समाधान में भी जुटा है. लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसे मामलों का समाधान किया जा रहा है. वहीं बिजली भुगतान केंद्रों पर भी विशेष सुविधाएं विकसित करने का काम किया जा रहा है.
यूपीसीएल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा रहा है. यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस वर्ष बाधित विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी शिकायतों का यूपीसीएल द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर शून्य किया गया है. इसके अलावा बकाया शिकायतें जिनमें निर्माणाधीन घरों, स्कूल, अस्पताल में लाइन, पोल ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग का काम जारी है. यह काम विभिन्न मदों में किया जा रहा है. जिनमें यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर इस साल जनवरी से अभी तक लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर जैसी समस्या का तय समय पर समाधान किया गया.
इन मामलों में विद्युत वितरण खंड (दक्षिण) और विद्युत वितरण खंड रामनगर (नैनीताल) में सबसे अधिक 12 मामलों और विद्युत वितरण खंड रूड़की (ग्रामीण) विद्युत वितरण खंड रानीखेत, विद्युत वितरण खंड बड़कोट, विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी (ग्रामीण), विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर, विद्युत वितरण खंड भिकियासैंण और विद्युत वितरण खंड काशीपुर में सबसे कम 1 प्रकरण शामिल है. यह काम विधायक निधि से किया गया.
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र/राजस्व संग्रहण केंद्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्रों में बैठने के लिए आरामदायक स्थान के साथ बिल जमा करने के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करें.