देहरादून : उत्तराखंड ऊर्जा निगम बिजली की सुचारू आपूर्ति के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में भी जुटा हुआ है. यूपीसीएल द्वारा इस साल लाइन, पोल समेत ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग जैसे 100 से अधिक मामलों का समाधान किया गया है. जिससे लोगों को काफी लाभ मिला है.
यूपीसीएल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केे नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यूपीसीएल विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के काम में जुटा है. इस साल बाधित विद्युत आपूर्ति से संबंधित सभी शिकायतों का यूपीसीएल द्वारा प्रबंध निदेशक के निर्देश पर मौके पर ही निस्तारण कर शून्य किया गया है. इसके अलावा अन्य शिकायतें, जिनमें उपभोक्ताओं की समस्या खासतौर पर लाइन, पोल और ट्रांसफार्मर इत्यादि जो कि उनके निर्माणाधीन घरों, स्कूल और अस्पतालों आदि के ऊपर तथा पास थी, के शिफ्टिंग जैसे प्रकरणों का समाधान किया गया. जिनमें विधायक निधि के सहयोग से इस वर्ष (माह जनवरी से) वर्तमान तक प्रबंध निदेशक महोदय के निर्देशों के अनुपालन में लगभग 100 से अधिक लाइनों, पोल एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के प्रकरणों को तय समय पर पूरा किया गया है. इन प्रकरणों में विद्युत वितरण खण्ड (दक्षिण) व विद्युत वितरण खण्ड, रामनगर (नैनीताल) में सबसे अधिक 12 प्रकरण तथा विद्युत वितरण खंड रूड़की (ग्रामीण), विद्युत वितरण खण्ड, रानीखेत, विद्युत वितरण खण्ड, बड़कोट, विद्युत वितरण खण्ड, हल्द्वानी (ग्रामीण), विद्युत वितरण खण्ड, गोपेश्वर, विद्युत वितरण खण्ड, भिकियासैण एवं विद्युत वितरण खण्ड, काशीपुर में सबसे कम 1 प्रकरण शामिल थे.
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के द्वारा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यूपीसीएल के सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं के साथ वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा व सुगमता के लिये केन्द्रों में सुरक्षित एवं आरामदायक बैठने का स्थान, बिल जमा करने के लिये अलग से लाईन तथा बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें.