देहरादून: उतराखंड ऊर्जा निगम की 120वीं निदेशक मंडल की बैठक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान यूपीसीएल द्वारा प्रदेशभर में किए गए काम की काफी सराहना की गई. इस बैठक में सचिव ऊर्जा, प्रबंध निदेशक, स्वतंत्र निदेशक के साथ ही यूपीसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में UPCL द्वारा प्रस्तुत किये गये मुख्य एजेंडा पर चर्चा के साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति पर संतोष जताया गया. सचिव ऊर्जा द्वारा बिलिंग दक्षता एवं संग्रहण दक्षता में हुये सुधार एवं एटी एण्ड सी हानियों को कम किये जाने के लिए यूपीसीएल के प्रयासों की सराहना की गई. स्वतंत्र निदेशक वीपी पांडे ने बेहतर वित्तीय प्रबन्धन एवं इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी पर लिए गये महत्वपूर्ण फैसलों की समीक्षा की.
बैठक में गिनाई गईं यूपीसीएल की ये उपलब्धियां
1. यूपीसीएल द्वारा इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी अपनाते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष रिकार्ड 22 प्रतिशत कम रेट पर शार्ट टर्म मार्केट से सस्ती बिजली प्राप्त करने के के लिए सराहना की गई. बाजार से सस्ती बिजली प्राप्त करने से उपभोक्ताओं को बिजली टैरिफ को कम किया गया है, जिससे प्रदेश भर में कम दरों पर सुचारू विद्युत आपूर्ति करने में सफलता मिली.
2. यूपीसीएल द्वारा औसतन शार्ट टर्म पावर पर्चेज मूल्य में हुई घटोत्तरी से ओवरऑल पावर पर्चेज रेट भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹ 5.48 प्रति यूनिट से 2.92 प्रतिशत घटकर गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में ₹ 5.32 प्रति यूनिट हुई है, जिस के लिए सराहना की गई.
3. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय 2023-24 में 2022-23 के सापेक्ष कुल ₹ 1093.82 करोड़ (12.79 प्रतिशत) अधिक राजस्व प्राप्ति करने के लिये सराहना की गई. वित्तीय वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति ₹ 9905 करोड़ की गई.
4. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय 2023-24 में बिलिंग दक्षता (86.11 प्रतिशत) में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 0.49 प्रतिशत अधिक बढ़ोत्तरी की गई.
5. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय 2023-24 में संग्रहण दक्षता (99.14 प्रतिशत) में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 0.15 प्रतिशत अधिक बढ़ोत्तरी की गई.
6. यूपीसीएल द्वारा बिलिंग एवं संग्रहण दक्षता में सुधार के परिणाम स्वरूप AT& C हानियों को लगातार कम किया गया .
7. यूपीसीएल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर वित्तीय प्रबन्घन किया गया.
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्तमान में यूपीसीएल भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत प्रदेश भर में विद्युत वितरण क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने जा रहा है. भविष्य में विद्युत हानियों को सिंगल डिजिट के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी.