The Mirror Of Society

अंकिता हत्याकांड के खिलाफ युवाओं में जबरदस्त आक्रोश, अल्मोड़ा में युवाओं ने कैंडल मार्च निकलाकर जताया विरोध

ByReporter

Sep 25, 2022

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मामले मे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। मैदान से लेकर पहाड़ तक यानि समूचे उत्तराखंड में इस मामले को लेकर भयंकर उबाल है। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा में देर शाम एसएसजे के छात्रों ने कैंडिल मार्च निकालकर इस घटना के खिलाफ कड़ा रोष ब्यक्त किया।
इस घटना का विरोध व्यक्त करते हुए एसएसजे के छात्रों ने नगर के रैमजे चौक से लाला बाजार तक कैंडिल मार्च निकालकर मृतक अंकिता को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने “अंकिता हम शर्मिदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं” और ” we want justice”  जैसे नारों के साथ युवाओ ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान युवाओ ने सरकार से मांग की कि होटल , रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय।  जिस प्रकार अंकिता के साथ यह घटना घटी यह तमाम बहनों के लिए एक डरावना ख्वाब है। इस इस तरह का कृत्य शर्मनाक है।  युवा मांग करते हैं कि मामला  फास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर अंकिता के हत्यारों को  कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाय। ताकि कोई भी इस तरह का अपराध करने की हिमाकत नही कर पाए। आखिर में युवाओं ने इस मामले में 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की कामना भी की।
कैंडल मार्च निकालने वालों में सचिन सिंह बनकोटी, सूरज बहुगुणा, मंजीत, दीपक पंवार, सोनू, प्रियांशु नाथ, हिमांशु, करन, निखिल शिवा संदीप, पवन,राहुल,दीपक,मन्नू रावत समेत भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *