The Mirror Of Society

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर UPCL के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, बड़े फायदे की है यह योजना

ByReporter

Nov 27, 2024

देहरादूनः  बिजली बिल का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना चलाई है.यह घर की छत पर सोलर एनर्जी प्लांट लगाए जाने की योजना है. जिसको लगाने के लिए सरकार तगड़ी सब्सिडी दे रही है. साथ ही इसमें 300 यूनिट तक फ्री बिजली भी मिल रही है. इसी को लेकर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एन.पी.टी.आई) भारत सरकार द्वारा यूपीसीएल मुख्यालय में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम के बारे में यूपीसीएल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया. जिसका आयोजन नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एनपीटीआई के सहयोग से किया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपीसीएल के लगभग 40 फील्ड स्टाफ और इंजीनियरों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जो इस योजना के की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरूआत एनपीटीआई के प्रतिनिधियों में श्री एस.एन. पाण्डे (उप निदेशक) और श्री विजय रतन का स्वागत के साथ हुई. जिसके बाद अधिशाषी निदेशक डॉ. आर.जे. मलिक द्वारा उदघाटन भाषण में सभी को सम्बोधित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अभियंता /नोडल अधिकारी (सोलर सेल) श्री आशीष अरोड़ा की उपस्थिति में कार्यक्रम को प्रभावी बनाया गया. इस दौरान उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए यूपीसीएल की एसओपी पर जोर देते हुये प्रशिक्षण को प्रेरित किया गया. बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में यूपीसीएल द्वारा वर्तमान मंे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत प्रदेशभर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के घरों पर लगभग 32 मेगावाट क्षमता के कुल 8962 सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं. उपभोक्ता इस योजना से जुडकर अधिक से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं. जिसमें वर्तमान तक सोलर रूफ टॉप संयंत्र लगवाने वाले उपभोक्ता लगभग 73 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं. विभिन्न संगठनों/विभागों के सौर ऊर्जा विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परियोजना की बुनियादी समझ, कार्यान्वयन और कमिशनिंग पर दृष्टिकोण साझा किया गया तथा कार्यक्रम के समापन से पूर्व एनपीटीआई के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी को फील्ड में अपने सहयोगी सहकर्मियों के साथ साझा करने के लिए प्रेरित किया गया.
यूपीसीएल द्वारा प्रदेशभर में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये 40 हजार से अधिक सोलर रूफ टॉप संयंत्रों के स्थापना का लक्ष्य रखा है. ऐसे में उपभोक्ता इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *