The Mirror Of Society

नैनीताल की नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला, कहा -सरकार की योजनाओं लोगों तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता

ByReporter

May 20, 2023

संजय जोशी

नैनीताल जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में कार्यभार ग्रहण कर लिया है l इससे पूर्व वह अल्मोड़ा जिले की जिलाधिकारी थी l नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी l शनिवार की सुबह उनके यहां पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।नवनियुक्त जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की नैनीताल जनपद के लिए जो प्राथमिताए जो समस्याएं है उस पर कार्य किया जाएगा बताया कि सरकार के जो भी कार्य है उनका पालन करवाना प्राथमिक है। जनता की जो भी समस्या होंगी उनका निस्तारण किया जाएगा। बताया कि जिले की अन्य सम्बंधित समस्याओं के बारे में अधिकारियों की बैठक कर आगे आने वाले सीजन को लेकर वार्ता की जाएगी।पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पूर्व डीएम धीराज गर्ब्याल के जिले को सवारने के लिए किए गए कार्यो की सराहना की कहा कि जो पर्यटन के दृष्टि व शहर के लिए जो लाभदायक है उनको आगे जारी रखा जाएगा। पर्यटन सीजन को लेकर बताया कि पर्यटन सीजन में भारी पर्यटको की भीड़ के चलते जाम की व पार्किंग की समस्याओं को अधिक देखने को मिलती है जिनका समाधान किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *