The Mirror Of Society

अल्मोड़ा: ग्रामीण बुजुर्ग को आवारा सांड ने पटक पटककर मार डाला , बेटा हुआ घायल

ByReporter

Oct 25, 2022

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील के अंतर्गत स्थित खोल्टा गांव में एक आवारा सांड ने ग्रामीण बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण हल्द्वानी ले जाते समय बुजुर्ग की मौत हो गई। पिता को बचाने के प्रयास में आक्रामक सांड ने उसके पुत्र को भी घायल कर दिया, साथ में मौजूद दो बच्चों ने भाग कर जान बचाई। आरोप है कि गांव के ही व्यक्ति ने तीन वर्ष पूर्व इस सांड को गोशाला से निकाल दिया था जो अब हमलावर हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवाली क्षेत्र के कुलसीबी ग्रामसभा के खोल्टा गांव निवासी दिगंबरदत्त तिवारी पुत्र स्व. ख्याली राम (78) विगत रविवार शाम अपने दो पोतों को लेकर अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आवारा सांड ने हमला कर दिया। सांड के आक्रामक रुख को देख लोगों ने हो हल्ला किया। दिगंबरदत्त का पुत्र हेम चंद्र तिवारी अपने पिता को बचाने दौढ़ा, मगर हमले में वह भी घायल हो गया और उसका पांव फ्रैक्चर हो गया। दादा पर बैल के हमले से घबराए दोनों पोतों ने जैसे तैस भागकर जान बचाई। बमुश्किल सांड के चंगुल से छुढ़ाने के बाद गांव के ग्रामीणों ने कराह रहे दिगंबर व उसके पुत्र को पीठ पर लाद कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
दिगंबर की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में घायल दिगंबर दत्त ने दम तोड़ दिया। दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *