अल्मोड़ा। कोर्ट में पेशी के दौरान फरार आगजनी और बाइक चोरी का आरोपी को आखिरकार पुलिस ने 11 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 14 टीमें लगाई गई थी। जिसमे एक टीम को चण्डीगढ़ भेजा गया था। चण्डीगढ़ में यह फरार मुलजिम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। इस दौरान 350 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
यह है मामला…..
बतादें कि बीते 13 सितंबर को अल्मोड़ा पुलिस ने दन्या क्षेत्र से कमल सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप था कि कमल सिंह ने रंजिश के चलते दन्या के एक कपड़ा व्यापारी की दुकान को आग के हवाले कर दिया था और क्षेत्र से एक बाइक भी चोरी की थी। बीते 15 सितंबर को उसकी कोर्ट में पेशी की गई। पेशी के बाद जब पुलिसकर्मी उसे गाड़ी में बैठाने ले जा रहे थे, उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद इसकी तलाशी को लेकर पुलिस ने 14 टीमें गठित की। जिसमें नगर के बाहर आने-जाने वाले मार्गों पर नाकाबंदी करा दी। पीएसी की एक टुकड़ी भी कांबिंग करने में जुट गई है। आखिरकार 11 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
