The Mirror Of Society

सरकारी नौकरियों में घपलेबाजी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन , बोले सरकार अपनों को बचाने के लिए सीबीआई जांच से बच रही है

ByReporter

Aug 29, 2022

अल्मोड़ा। यूकेएसएसएससी पेपर लीक समेत विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामला अब लगातार गर्माते जा रहा है, जिसको लेकर अब युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अल्मोड़ा में आज युवाओं ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जनगीत गाकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा धरना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि अपनो को बचाने के लिए सरकार सीबीआई जांच से बच रही है।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड आज घोटाला प्रदेश बन गया है, एक के बाद एक जिस तरह भर्तियों में धांधली सामने आ रही है, उससे प्रदेश के युवाओं में हताशा व निराशा का माहौल है। इस दौरान युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कई सफेदपोश व बड़े मगरमच्छ भी शामिल है, जो कि सरकार या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है। युवाओं से सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर सरकार वाकई में पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों को सजा देने चाहती है तो वह सीबीआई जांच की संस्तुति क्यों नहीं कर रही है। युवाओं ने सरकार से यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान युवाओं ने जनगीत गाकर सरकार को चेताने का काम किया।
छात्र आशीष पंत ने कहा कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच करवाने से इसलिए कतरा रही है, क्योंकि इस मामले में सरकार से जुड़े लोगों की मिलीभगत है।
वही, छात्रा ज्योति भट्ट ने कहा कि उनकी तरह अधिकांश छात्र छात्राएं नौकरी के लिए लंबे समय से तैयारियों में जुटी हैं।उन्हें अब पता चला कि नौकरी सिर्फ आवेदन पत्र लिखकर मिल जाती है। कहा कि यह प्रदेश के बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *