देहरादूनः उत्तराखंड में ऊर्जा निगम द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. इन स्मार्ट मीटर के लग जाने के बाद लोगों की बिजली से संबंधित कई दिक्कतें दूर हो जाएंगी. इसके लगने से बिजली चोरी पर लगाम लग जाएगी. क्योंकि इससे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई का एक यूनिट का भी हिसाब रखा जा सकता है. देहरादून से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ चुका है. जल्द ही उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी यह मीटर लगाए जाएंगे. यह स्मार्ट मीटर बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में असरदार साबित होंगे.
ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही ट्रांसफार्मर और फीडर को स्मार्ट मीटर से जोड़ रहा है. इन स्मार्ट मीटर से बिजली वितरण प्रणाली मजबूत होगी. विश्वसनीयता और पारदर्शिता में सुधार होगा, जिससे बेहतर सेवाएं मिलेंगी, वहीं आरडीएसएस योजना में 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर यह मीटर लगाए जा रहे हैं. इससे एनर्जी अकाउटिंग को बेहतर बनाने के लिए कुल 59212 ट्रांसफार्मर और 2602 फीडरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. ऊर्जा निगम के मुताबिक अभी तक प्रदेश भर में कुल 760 ट्रांसफार्मर और 1210 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं.

इसको लगाने के यह हैं फायदे
इन स्मार्ट मीटर से वास्तविक समय की ऊर्जा की गणना हो सकेगी. बिजली खपत का सटीक डाटा मिलेगा. इससे ट्रांसफार्मरों और फीडरों पर बिजली खपत को ट्रैक किया जा सकता है. दूर से भी पूरे सिस्टम की निगरानी की जा सकती है. बेहतर तरीके से लोड मैनेजमेंट किया जा सकता है. इससे ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर दबाव कम होगा. लाइन लॉस और ट्रांसफार्मर के फेलियर रेट को कम किया जा सकेगा. स्मार्ट मीटर से बिजली सप्लाई नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा.