The Mirror Of Society

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवम्बर से शुरू होगा दूसरा बैच, अस्पताल में लगने जा रही एमआरआई मशीन

ByReporter

Oct 15, 2022

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय सत्र लिए एमएमसी की मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है। यहाँ अब 15 नवम्बर से एमबीबीएस के दूसरे बैच का अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा। वही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन भी स्थापित होने जा रही है। यहाँ एमआरआई मशीन लगने से कुमाऊं के पहाड़ी जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में 2021-22 से मेडिकल स्टूडेंट के बैच शुरू हो गये हैं। मेडिकल कॉलेज के पहले बैच में 100 सीटों की परमिशन मिली थी, जिसमें 99 छात्र-छात्रएं अध्ययन कर रहे हैं। जिसके बाद अब एमबीबीएस की द्वितीय सत्र के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की मान्यता मिल चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी पी भैसोड़ा ने बताया कि एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद दूसरे बैच शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गयी है। 15 नवम्बर से यहाँ दूसरा अकादमिक बैच शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पहले बैच के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं। जिसमें 85 फीसदी राज्य कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन किये जा रहे हैं। वही एनएमसी के नियमों के तहत मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है। अब यहाँ अस्पताल में एमआरआई की मशीन भी लगने जा रही है। एमआरआई के लिए अभी तक लोगों को हल्द्वानी या फिर बाहर जाना पड़ता था। यहाँ एमआरआई की मशीन स्थापित होने पर अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर , पिथौरागढ़ के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *