अल्मोड़ा। लंबे समय के इंतजार के बाद आज सोबन सिंह जिला विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को प्रभारी कुलपति मिल गया है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जगत सिंह बिष्ट को यह अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वह निदेशक शोध एवं प्रसार का कार्यभार देख रहे हैं।
बता दें कि पूर्व कुलपति प्रो एन एस भंडारी के विगत 4 नवंबर 2022 को इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। छात्र भी लगातार नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर मांग कर रहे थे। करीब एक माह बाद शासन ने इस पद पर प्रो. जगत सिंह बिष्ट को प्रभारी कुलपति के रूप में नियुक्त किया है।
