संजय जोशी
रानीखेत। यहां 132वें माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं | रविवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने माधव कुंज राय स्टेट जाकर कदली वृक्षों को धार्मिक कर्मकाण्डों हेतु आमंत्रित किया। मां नन्दा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण के लिए इन कदली वृक्षों को 1सितम्बर को पूजा अनुष्ठान के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर लाया जाएगा।
कदली वृक्षों कोे मूर्ति निर्माण के लिए माधवकुंज राय स्टेट में आमंत्रित किया गया। पं. विपिन पंत द्वारा मंत्रोच्चार के साथ धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह, भुवन चन्द्र साह, किरन साह, प्रमोद काण्डपाल, मुकेश साह, संदीप तिवारी, एल.एम. चन्द्रा आदि मौजूद रहे।