The Mirror Of Society

एक वर्ष पहले गायब महिला और उसकी बेटी को पुलिस ने खोज निकाला

ByReporter

Oct 19, 2022

अल्मोड़ा। सोमेश्वर से एक साल पूर्व अपनी 9 साल की बेटी के साथ घर से गायब हुई महिला को आखिरकार पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है। महिला लंबे समय से दिल्ली में रह रही थी, बीते दिन वह किसी काम से अल्मोड़ा पहुँची पुलिस ने इन दोनों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
दरअसल सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 9 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने पर थाना सोमेश्वर में विगत वर्ष में एफआईआर दर्ज की। एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने मामले का संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा महिला व उसकी पुत्री की तलाश हेतु टीम गठित कर बरामदगी करने के निर्देश दिये गये थे।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुमशुदाओं के मिलने के सभी स्थानों पर तलाश की गयी। बरामद न होने पर राज्य व गैर राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली में सम्भावित स्थानों पर तलाश कर मुखबिरों को सतर्क किया गया। गुमशुदा महिला के पास मोबाईल व सम्पर्क साधन न होने के कारण उसको खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी।
बीते मंगलवार को को गुमशुदा किसी काम से दिल्ली से अल्मोड़ा आयी थी इस दौरान पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजनों सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, थाना सोमेश्वर , वीरेन्द्र राय, प्रकाश डंगवाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *