अल्मोड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्टों में लंबित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोश है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर सरकार के विरोध में सोमवार को फार्मासिस्टों ने अल्मोड़ा के जिला अस्पताल, बेस अस्पताल में बांह में काला फीता बांधकर काम किया और सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की तेज करने की चेतावनी दी। सांकेतिक प्रदर्शन में यहां जेपीएस मनराल, श्याम लाल, जेएस देवड़ी, एमसी रेखाड़ी, बीडी साह, आरएस भोज समेत जिला, महिला और बेस समेत अन्य अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों ने काला फीता बांधकर विरोध किया।