संजय जोशी
रानीखेत । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर संवर्ग की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं दिनांक 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक कार्य के साथ-साथ बाहों में काला फीता बांधकर विरोध प्रकट किया गया द्वितीय चरण दिनांक 28 अप्रैल 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन के साथ महानिदेशक को मांग पूरी किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से तथा जिलाधिकारी के माध्यम से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित करेंगे ज्ञापन की प्रति मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड को प्रेषित की जायेगी। तृतीय चरण आंदोलन 1 मई 2023 से 6 मई 2023 तक प्रात 8:00 से 10:00 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा तथा जिला मुख्यालय पर गोष्ठी एवं बैठकों का आयोजन किया जाएगा चतुर्थ चरण मैं दिनांक 8 मई 2023 से क्रमशः जनपद वार 5-5 सदस्य की उपस्थिति के साथ महानिदेशालय स्तर पर क्रमिक अनशन किया जाएगा तथा इमरजेंसी एवं पोस्टमार्टम ड्यूटी का भी बहिष्कार आरंभ कर दिया जाएगा सरकार द्वारा संवर्ग की मांगो को पूरी न करने पर प्रांतीय कार्यकारिणी एवं सदस्यों द्वारा अग्रिम बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. यह जानकारी फार्मासिस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने दी ।

