The Mirror Of Society

गुलदार द्वारा इंसान को निवाला बनाए जाने की सम्भावना पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने की वन विभाग और एन डी आर एफ टीम से गश्तऔर पिंजड़ा लगाने की मांग

ByReporter

May 20, 2023

अल्मोड़ा । कर्नाटक खोला से पांडे खोला क्षेत्र के बीच विगत गुरुवार को गुलदार के द्वारा एक इंसान को निवाला बना देने की सम्भावना पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा स्वयं जंगल में उतर कर गुलदार को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन अत्यंत झाड़ियां और बारिश का मौसम होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।उन्होंने वन विभाग,एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल रुप में उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए एवं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है इसलिए आवश्यक रूप से जब तक गुलदार एवं मृतक की बॉडी नहीं मिल जाती तब तक लगातार एनडीआरएफ एवं वन विभाग के द्वारा घटना क्षेत्र में गश्त की जाए।इस अवसर पर लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू, अपर जिलाधिकारी, कोतवाल अल्मोडा सामाजिक कार्यकर्ता गौरव अवस्थी, हिमांशु कनवाल, देवेन्द्र कर्नाटक,वन विभाग के कर्मचारी,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन आदि के साथ क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *