डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध मे अब तक कई नागरिक मारे जा चुके हैं। कई परिवार हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे से बिछड़ गए है। इस युद्ध से यूक्रेन के आम नागरिकों को दुख दर्द झेलने पड़ रहे हैं। किसी ने अपनी मां खोई है, किसी ने अपना बच्चा तो किसी ने अपना पूरा का पूरा परिवार ही खो दिया है। इन सबकी तस्वीरें लगातार यूक्रेन से आ रही हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खत वायरल हो रहा है। ये खुला खत एक बच्ची ने अपनी मां के लिए लिखा है, जो युद्ध में मारी जा चुकी हैं। बच्ची ने अपने माँ के नाम लिखे इस खत में लिखा है माँ अब हम एक दूसरे को स्वर्ग मिलेंगे।
मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, ये बच्ची यूक्रेन की है और महज 9 साल की है। हाल ही में इस बच्ची ने अपनी मां को खोया है। ये खत उसने अपनी मां के लिए अपने हाथों से लिखा है। अब ये लगातार सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, बच्ची और उसकी मां यूक्रेन के बिगड़ते हालातों को देखते हुए देश से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अचानक ही मिसाइल ने उन पर हमला कर दिया जिसमें बच्ची की मां गुजर गई। बच्ची अकेले रह गयी। इस 9 साल की बच्ची ने मां के नाम लिखे लैटर में लिखा है कि वह एक अच्छी लड़की बनने की पूरी कोशिश करेगी ताकि वे फिर से स्वर्ग में मिल सकें। बच्ची ने लिखा, “मां, यह पत्र आपके लिए 8 मार्च को एक गिफ्ट है। मेरी लाइफ के सबसे बेस्ट नौ सालों के लिए धन्यवाद में अपने बचपन के लिए आपकी बहुत आभारी हूं, आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी, मैं चाहती हूं कि आप ऊपर खुश रहें। आई विश कि आप स्वर्ग में जाएं। हम स्वर्ग में मिलेंगे।मैं स्वर्ग जाने के लिए एक अच्छी लड़की बनने की पूरी कोशिश करूंगी.”
इस इमोशनल लेटर को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सलाहकार एंटोन गैराशचेंको ने शेयर किया है।
