संजय जोशी
रानीखेत:महिला खिलाड़ियों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ आज महिला कांग्रेस की के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर भाजपा सांसद बृजभूषण शर्मा की सदस्यता रद्द कर दंडित किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा है कि जंतर-मंतर, दिल्ली में महिला खिलाड़ी भाजपा सांसद बृजभूषण शर्मा द्वारा किये गये यौन उत्पीड़न के खिलाफ कईं दिनों से धरने पर बैठी हैं। परन्तु इतने दिनों बाद भी उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सांसद द्वारा यौन उत्पीड़न करना बहुत ही दुर्भाग्यपूण घटना है और हम सभी महिलाएं इस कृत्य की भर्त्सना करती हैं। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि आप स्वयं एक महिला है और महिलाओं के दर्द को जानती हैं । इस विषय में आप अतिशीघ्र संज्ञान लेकर आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शर्मा की सदस्यता निरस्त कर उसको दण्डित करने की कृपा करेंगी।
महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में संरक्षक रचना रावत, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह , यूथ विधासभा अध्यक्ष आंकिता पंत पडलिया, महासचिव कुसुम जोशी, उपाध्यक्ष बसंती डोबरियाल, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, अगस्त लाल साह, हेमंत मेहरा, कुलदीप कुमार, हेमंत रौतेला, पंकज गुरुरानी, हेमंत बिष्ट, ललित मोहन आर्या, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद थे।
