संजय जोशी
रानीखेत । ताड़ीखेत विकास खंड के सिंगोली गांव में पूर्व सैनिक पर गुलदार ने हमला कर दिया । गुलदार दारा पूर्व सैनिक गोविंद सिंह परमार के सिर पर हमला किया गया । उनके सिर पर घाव हो गये है। गोविंद सिह का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शाम गोविंद सिंह गांव में पूजा अर्चना के बाद अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। साह स का परिचय देते हुए उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई । घटना से गांव में दहशत का माहौल है। जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला ने डीएफ ओ को पत्र लिखकर गुलदार का शीघ्र पकडने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार देना चाहिए। गुलदार के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण इधर उधर आनेजाने में भयभीत हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विजय रावत ने थी प्रशासन से गुलदार को शीघ्र पकडने की मांग की है।
