The Mirror Of Society

अल्मोड़ा: द्वाराहाट में गुलदार ने हमला कर तीन लोगों को किया जख्मी, घटना का लाइव वीडियो आया सामने

ByReporter

Nov 28, 2022

अल्मोड़ा। जिले में गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों 10 वर्षीय मासूम को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने के बाद आज गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया है। जिनका इलाज चल रहा है। मामला अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का है। जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।


अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड स्थित ग्रामसभा मल्ली मिरई के तोक भौरा में ग्रामीण सुमित कुमार का पानी का नल पास में ही टूटा हुआ था, पानी का नल टूटा होने पर सुमित कुमार शाम के समय पानी का नल ठीक करने गया, उस वक्त वहां उसकी माता पुष्पा देवी तथा पड़ोस की महिला बचुली देवी बगल में खड़ी थीं। तभी जंगल की ओर से बस्ती में घुसे गुलदार ने अचानक सुमित पर हमला बोल दिया। उसे बचाने की कोशिश में लगी दोनों महिलाओं पर भी गुलदार झपट पड़ा।
हमले के दौरान गुलदार ने बचुली देवी को दूर फेंक दिया, जिस कारण उसकी आंख, हाथ, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सुमित का गुलदार ने दाया हाथ ही फाड़ डाला, जबकि उसकी मां पुष्पा देवी की पीठ में गहरे दांत लगे हैं। चीख पुकार सुन गुलदार जंगल की ओर भाग गया। जबकि ग्रामीणों ने एकत्र हो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।इस दौरान इस घटना का लाइव वीडियो भी दूर बैठे किसी ग्रामीण ने बना दिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इधर लगातार हो रही इन घटनाओं को लेकर डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि इस सीजन में बाघ या गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं, क्योंकि इस सीजन में उनके बच्चे दूध पीना छोड़कर, मांसाहारी बनने की ओर ज्यादा अग्रसर रहते हैं। इस कारण गुलदारों के हमले बढ़ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *