अल्मोड़ा। डेनमार्क में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से आयोजित डेनमार्क ओपन सुपर-750 में अल्मेाड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने दबदबा बना लिया है। लक्ष्य मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर जापान के कोदई नारोका से होगी। उनकी उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। वहीं खेल प्रेमियों ने लक्ष्य को आगे भी उमदा प्रदर्शन के लिए शुभकानाएं दी हैं।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन डेनमार्क बैडमिंटन ओपन सुपर-750 में अल्मेाड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने दबदबा बना लिया है। लक्ष्य मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनकी टक्कर जापान के कोदई नारोका से होगी। उनकी उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। वहीं खेल प्रेमियों ने लक्ष्य को आगे भी उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकानाएं दी है।
18 से 23 अक्टूबर तक ओडेंस डेनमार्क में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की ओर से डेनमार्क बैडमिंटन ओपन सुपर-750 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में लक्ष्य ने पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के ही एचएस प्रनोय को सीधे सेटों में 21-09 व 21-18 से हराया। इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
इससे पूर्व पहले चक्र में लक्ष्य ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के अंथोनी गिंटिंग को सीधे सेटों में 21-16 व 21-12 से आसानी से हरा दिया था। अब वह क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं। यहां उनका मुकाबला जापान के कोदई नारोका के साथ होगा।
पुरुष एकल में लक्ष्य भारत के एकमात्र खिलाड़ी के रूप में मैदान में हैं। श्रीकांत भी प्री-क्वार्टर में हारकर बाहर हो चुके हैं। लक्ष्य अपने पिता व कोच डीके सेन के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं तथा ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम पाण्डेय , राजू तिवारी . जग्गू वर्मा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल , स्मृति नगरकोटी आदि ने लक्ष्य व उनके साथ में कोच व पिता डी के सेन को बधाई देते हुए आगामी मुकाबलों हेतु शुभकामनायें प्रेषित की है I
