
अल्मोड़ा। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं। विगत देर शाम वह अल्मोड़ा पहुँचे। अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में प्रवास के बाद कोश्यारी ने आज सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी में पहुँचकर यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के साथ संवाद किया। इस दौरान शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी से सम्बंधित समस्याएं उनके सम्मुख रखी।
इस मौके पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज मोदी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये गये हैं। मोदी सरकार में देश मे नई शिक्षा नीति लागू की गई है, जिससे नए भारत का निर्माण होगा।
वही कोश्यारी ने कहा कि मुझे यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अल्मोड़ा में अब नया विश्वविद्यालय बन गया है। जिस तरह अल्मोड़ा से गोविंद बल्लभ पंत और सुमित्रानंदन पंत सरीखे महान लोगों का राष्ट्रीय फलक में ख्याति है, मुझे विश्ववास है कि उसी तरह यह विश्वविद्यालय का भी आने वाले समय में नाम होगा।
इस मौके पर कुलपति प्रो एन एस भंडारी, प्रो सुशील कुमार जोशी, डॉ भास्कर चौधरी, प्रो भीमा मनराल, प्रो जेएस बिष्ट, प्रो प्रवीण बिष्ट, प्रो इला साह, प्रो ज्योति जोशी, प्रो कस्तुबानंद पांडेय, प्रो देव सिंह पोेखरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष कुंदन लटवाल, प्रकाश भट्ट, कैलाश गुरुरानी, धमेंद्र बिष्ट, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।