The Mirror Of Society

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, बोली-करोड़ों की घोषणाओं को धरातल पर उतारूंगी

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा में केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अलावा कई विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ऋतु खंडूरी ने आशा नौटियाल को शपथ दिलवाने के बाद विधानसभा में स्वागत किया. उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा आशा नौटियाल विधानसभा सदन की पुरानी सदस्य रही हैं. उन्हें विधाई कार्यों की बेहतर जानकारी है. उन्होंने कहा महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने से निश्चित तौर से महिलाओं के अधिकारों पर ज्यादा बात होगी. दूसरी तरफ केदारनाथ के लोगों का आशीर्वाद आशा नौटियाल को मिला है तो उन्हें उम्मीद है कि केदारनाथ की जनता को और केदारनाथ के मुद्दों को आसान नौटियाल विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगी.

शपथ ग्रहण के बाद केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा वह केदारनाथ विधानसभा की देवतुल्य जनता का आभार जताना चाहती हैं. उन्होंने कहा केदारनाथ की जनता ने उनके प्रति समर्पण दिखाया है. उनको मतदान करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब जब वह जीत कर आ गई हैं तो इस इलाके का विकास करना उनकी जिम्मेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *