रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब शनिवार 23 नवंबर को मतगणना होगी. मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद है कि दोपहर 2 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव मतगणना शनिवार को: जिला प्रशासन ने भी मतगणना को लेकर अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मतगणना स्थल को तीन घेरे में बांटा गया है. जिसके तहत काउंटिंग सेंटर पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, और पुलिस को तैनात किया गया है. इसके साथ ही मतगणना स्थल तक जाने के लिए बिना किसी वैलिड पास के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.
मतगणना की तैयारी पूरी: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान हुआ था. अब शनिवार 23 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसके दृष्टिगत मतगणना कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही मतगणना के लिए टेबल की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है. इसके तहत ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट काउंटिंग के लिए 10 टेबल अतिरिक्त लगाए गए हैं. सभी कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. इसके अलावा पोस्टल बैलेट के लिए अतिरिक्त एआरओ नामित करने की अनुमति भी भारत निर्वाचन आयोग से मिल गई है.
8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग: साथ ही बताया कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है. इसके साथ ही त्रिस्तरीय घेरा तैयार किया गया है. अंदरूनी घेरे में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. मिडिल घेरे में आम पुलिस की तैनाती और बाहरी घेरे में पुलिस बल को तैनात किया गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन और बिना आई कार्ड के त्रिस्तरीय घेरे को पर नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों या फिर पार्टियों की ओर से तैनात काउंटिंग एजेंट जिनके पास वैलिड पास होगा उन्हें ही अनुमति दी जाएगी. साथ ही बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक चलेगी.
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 58.89 प्रतिशत वोट पड़े: आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कुल मतदाताओं 90,875 में से 53,513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यानी उपचुनाव में 58.89 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. इन सभी मतदाताओं में से 28,345 महिला और 25,168 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.