The Mirror Of Society

सरकारी नौकरी: SBI में निकली 5 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ByReporter

Sep 19, 2022

बैंकिंग क्षेत्र की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक की ओर से लिपिक संवर्ग में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनके लिये 478 बैकलॉग समेत कुल 5008 खाली पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट – bank.sbi/careers या sbi.co.in से अप्लाई कर सकते हैं।आवेदन करने की लास्ट डेट 27 सितंबर, 2022 है।क्लर्क के 5008 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन दो चरण के टेस्ट्स के बाद किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रीलिमिनरी टेस्ट और फिर मेंस में हिस्सा लेना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए प्रीलिमिनरी टेस्ट का आयोजन इसी साल नवंबर महीने में किया जा सकता है।

इस भर्ती में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन जरूर देख लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *