The Mirror Of Society

केदारनाथ के गरुड़चट्टी में हैलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

ByReporter

Oct 18, 2022

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी नामक स्थान में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी। आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे। सभी की मौत हो गई । मरने वालों में तीन पुरुष (पायलट सहित) और चार महिलाएं शामिल हैं।
मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 1 यात्री मुंबई, दो कर्नाटक के यात्री बताए जा रहे हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। CEO यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की वजह खराब मौसम ही है। हवा में हेलीकॉप्टर में आग लगी है। पूरे हादसे की जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्राइवेट हेली सर्विस की जांच भी होगी। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और केंद्र को इस हादसे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *