पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि गरुड़ाबांज स्थित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान निर्माण कार्य रोकना, क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध करना है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर 24 अगस्त को निर्माण स्थल में पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे।
कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मुंशी हरिप्रसाद टम्टा पारंपरिक शिल्प उन्नयन संस्थान निर्माण को स्वीकृति मिली थी। लेकिन भाजपा सरकार ने कार्य को रोक दिया। इसके निर्माण का उद्देश्य स्थानीय हस्तशिल्प, कला को बढ़ावा देना है।ताकि परंपरागत शिल्प को बचाया जा सके। इससे स्वरोजगार तो बढ़ता ही वही पहाड़ी क्षेत्र से हो रहे पलायन भी रुकता। इसके निर्माण में करोड़ो रुपये भी खर्च किए जा चुके है। डबल इंजन की सरकार क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग को अनदेखा कर रही है। जिस कारण मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि विकास कार्य अवरुद्ध हैं। वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई से त्रस्त है। आज दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे गरीब एवं मध्यमवर्ग के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है। कुंजवाल ने कहा कि अब संस्थान निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में 24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अधिक से अधिक धरने में हिस्सा लेने की अपील की।
कहा कि भाजपा सरकार गहरी नींद में सोई हुई है, सरकार को नींद से जगाने और संस्थान का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।