अल्मोड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों अपने पैतृक गांव मोहनरी पहुंचे हैं। सोमवार को उनकी तरफ से गांव के दुर्गेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा मंदिर में भगवान गणेश और हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई।
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया। हरीश रावत ने सभी अनुष्ठानों में भाग लेकर पूजा-अर्चना की। धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए रानीखेत से भी काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मोहनरी पहुँचे थे। कार्यक्रम के बाद हरीश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। कार्यकर्ताओं ने रावत को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रमुख स्थान मिलने पर बधाई दी। रावत ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की तथा कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्यरत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, ताड़ीखेत के ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, ब्लॉक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा, ब्लॉक अध्यक्ष भिकियासैंण नंदन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडेय, उमेश भट्ट, चंद्रशेखर, लाखन अग्रवाल, यतीश रौतेला, संदीप बंसल, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
