अल्मोड़ा : अल्मोड़ा को साफ सुथरा और विकसित शहर बनाने के लिए ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की तरफ से इन दिनों नगर में यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा लंबे समय से शहर के हर गली-मोहल्ले और वार्ड में पहुंचकर लोगों से मिल रही है. इस दौरान उनकी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की जा रही है.
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की संस्थापक डा. वसुधा पंत के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा आज लक्ष्मेश्वर वार्ड में धार की तूनी और रानीधारा पहुंची. जहां घर – घर जाकर सभी लोगों से उनके क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं, जिनमें कूड़े के निस्तारण, आवारा पशुओं और नशा समेत कई समस्याओं पर बातचीत की गई. इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया. विगत सोमवार को यह यात्रा पांडेखोला में गई थी. इस दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओ से उन्हें अवगत कराया. वहीं समस्याओं के निराकरण को लेकर भी लोगों द्वारा सुझाव दिए गए.
इस मौके पर डा. वसुधा पंत ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यही है कि हर मोहल्ले की समस्याओं को जाना जा सके और उन समस्याओं के समाधान के लिए उनके पास कोई सुझाव हों तो उन्हें भी रिकॉर्ड में लिया जा सके. ताकि आने वाले समय में गठित होने वाली नगर निगम बोर्ड को इन समस्याओं और स्थानीय निवासियों द्वारा सुझाये गए उपायों से अवगत कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि घर-घर की जा रही इस चर्चा से न केवल समस्याओं पर बात की जा रही है, बल्कि लोगों को अपने शहर के प्रति कर्तव्यों के लिए भी अवगत कराया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में अल्मोड़ा की साफ स्वच्छ व बेहतरीन छवि को सामने लाया जा सके.
इस मौके पर मंजू पंत, भूपेंद्र वॉल्दिया, सागर टमटा, रोहित पांडे, संजय अधिकारी, रोहित पंत, मौजूद रहे.