दिल्ली: बढ़ते पॉल्यूशन से पूरा एनसीआर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और यहां स्कूलों को बंद करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने और आगामी आदेश तक घर से काम करने ( वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था लागू कर दी गई है. डीसी अजय कुमार ने बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए आदेश जारी किए हैं. फरीदाबाद में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 दर्ज किया गया है. जबकि गुरुग्राम में सुबह आठ बजे यह 394 दर्ज हुआ है. फ़रीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे. अब फ़रीदाबाद में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय 50% के साथ काम करेंगे. यहां डीसी के अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा.
हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक बहुत घना कोहरा छाया रहने की आशंका है. इसको लेकर IMD ने अलर्ट जारी कर दियाहै. यहां सर्द हवाएं भी चलेंगी. दम घोंटू माहौल में धुंध मुसीबतें बढ़ा रही हैं. फरीदाबाद, गुरुग्राम में पाबंदी के बाद अन्य क्षेत्रों में भी इसे बढ़ाया जा सकता है. यहां रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन और पुलिस विभाग की ज्वांइट टीमें लगी हुईं हैं. यहां एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. हरियाणा के शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद में गंभीर प्रदूषण है. यहां स्कूलों को बंद करने का आदेश देना पड़ा था. यहां 23 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. पढ़ाई के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाने को कहा गया है.