पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में कांग्रेस से जुड़िए यात्रा प्रारंभ करने की घोषणा की है। रावत के मुताबिक अब वो अपना समय उत्तराखंड और खासकर हरिद्वार और अल्मोड़ा को देंगे। कांग्रेस पार्टी के साथ ही अल्मोड़ा और हरिद्वार का विशेष योगदान रहा है।सोशल मीडिया पोस्ट में हरीश रावत ने लिखा है कि अब वो अपने को उत्तराखंड तक ही सीमित करते हुए एक रिजर्व प्लेयर के तौर पर रहेंगे । रावत के मुताबिक उनकी राजनीतिक पारी में कांग्रेस पार्टी के साथ ही अल्मोड़ा और हरिद्वार का विशेष योगदान रहा है। इसलिए वो इन दो जिलों पर खासकर फोकस करेंगे। साथ ही पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस से जुड़िये यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में बड़ा लाव लश्कर नहीं होगा। वो दो चार साथियों के साथ यात्रा करते हुए, लोगों से संवाद करेंगे। इसके जरिए वो जनता का कर्ज उतारने का प्रयास करेंगे।
