The Mirror Of Society

अल्मोड़ा में दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर हज़ारों रुपये की नकदी उड़ाकर फरार हुए विदेशी

ByReporter

Sep 22, 2022


अल्मोड़ा।नगर में विदेशी नागरिकों द्वारा हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। यहाँ नगर के कारखाना बाज़ार में स्थित एक परचून के दुकान से कुछ विदेशी नागरिक दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर 12 हज़ार रुपये नकदी उड़ा फरार हो गए। इस मामले में कार्यवाही को लेकर दुकानदार ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। हेराफेरी वाले विदेशी टर्की देश के बताये जा रहे हैं।
पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक विगत बुधवार सांय को कारखाना बाज़ार स्थित परचून के दुकानदार नवीन चंद्र पांडे की दुकान में समान खरीदने के बहाने 4 विदेशी नागरिक आये। जिनमें 3 पुरुष और एक माहिला शामिल थी। आरोप है कि यह विदेशी नागरिक दुकानदार की आंखों में धूल झोखकर उनके गल्ले से 12 हज़ार रुपये नकदी की हेराफेरी कर गए। दुकानदार के मुताबिक इस दौरान पूछताछ में यह विदेशी अपने को टर्की देश का बता रहे थे। दुकानदार नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि उनके गल्ले में रखी नोटों की गड्डी को इन्होंने एक्चेज करने के बहाने दिखाने के लिए बोला। इस दौरान इन्होंने बड़ी ही आसानी से हाथ की सफाई दिखाते हुए इस गड्डी से 12 हज़ार रुपये उड़ा लिए। दुकानदार को यह हेराफेरी की भनक बाद में लगी। तब तक यह रुपये लेकर फरार हो गए थे। यह घटना दुकानदार के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील शाह ने इस घटना के बाद व्यापारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना की तहरीर पुलिस को सौप दी है।वही,कोतवाल राजेश कुमार यादव के मुताबिक यह हेराफेरी का मामला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *