
संजय जोशी
रानीखेत नगर से सटे खनिया गांव में किराना की दुकान में भीषण आग लग गई।आग इतनी भयानक थी कि पूरी दुकान का सामान जलकर खाक हो गया।मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बामुश्किल आग को काबू पाया।इधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक नकाबपोश दुकान के पास दिखाई दिया। तड़के सुबह खनिया गांव स्थित राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट की किराना की दुकान में भीषण आग लग गई।भीषण आग में दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम पहुंची। बामुश्किल आग पर काबू पाया गया, लेकिन शटर में आ रहे करंट के कारण शटर को समय पर तोडा़ नहीं जा सका जिस कारण भीतर सारा सामान खाक हो गया। दुकान मालिक राजेंद्र सिंह का कहना है कि संभवतः शाट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है । उहोंने कहा कि लगभग 10-15 लाख का नुकसान हुआ है। । क्षेत्र के विधायक डा प्रमोद नैनवाल देर शाम पीडित के पास पहुंचे जहाँ उहोंने संभव मदद का आश्वासन दिया।