The Mirror Of Society

दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र वाले डोल आश्रम में होने जा रहा भव्य कार्यक्रम

ByReporter

May 1, 2022



अल्मोड़ा।दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र के लिए प्रसिद्ध अल्मोड़ा के डोल आश्रम में आगामी मंगलवार यानि अक्षय तृतीया से भव्य पूजा पाठ अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए काशी, मथुरा समेत देश के नामचीन सिद्धपीठों के साधु संत और प्रकांड विद्वान इसमें हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम आगामी 16 मई तक चलेंगे।
गौरतलब है कि अल्मोडा से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् न्यास कनरा डोल यानि डोल आश्रम स्थित है। यहाँ की विशेषता यह है कि यहाँ 126 फिट ऊचे मंदिर में दुनिया का सबसे बडा व पहला अष्टधातु से बना डेढ टन के श्रीयंत्र स्थापित है। अब तक दुनिया में एक टन का श्रीयंत्र मध्य प्रदेश के अमर कंटक में स्थापित है। लेकिन 2018 में डोल आश्रम में डेढ़ टन के अष्टधातु के श्रीयंत्र की स्थापना की गई। जिसके बाद इस आश्रम को दुनिया के सबसे बड़े श्रीयंत्र वाला आश्रम माना जाता है।
डोल आश्रम के संस्थापक कल्याणिका महाराज ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि अक्षय तृतीया से पूर्णिमा तक माँ राज राजेश्वरी की विशेष पूजा व अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जिसको काशी के प्रकांड विद्वान करेंगे। यही नही इस दौरान देश के कई नामचीन साधु संत यहाँ आकर कथा प्रवचन भी करेंगे। इसके अलावा आगामी 13 मई से 16 मई तक यहाँ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। पूर्णिमा के दिन एक विशेष कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6 वर्ष से 9 वर्ष की कन्याएं विशेष परिधान से सुसज्जित होकर यह यात्रा निकालेगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल समेत आश्रम के अन्य साधु संत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *