चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने पिछले 2 दिनों से बंद पड़े टनकपुर चंपावत एनएच का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सावधानीपूर्वक जल्द से जल्द एनएच को खोलने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। हालांकि एनएच के अधिकारियों के द्वारा स्वाला में क्षतिग्रस्त 30 मीटर सड़क को ठीक कर यातायात के लिए सुचारू कर 2 दिनो से फंसे हुए वाहनों को निकाला है। लेकिन अभी भी एनएच स्वाला और टनकपुर के बीच दो तीन जगह बंद है। जिसको खोलने के प्रयास एनएच के अधिकारियों के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। एनएच के अधिकारी के द्वारा सड़क को टनकपुर तक खोलने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, अभी भी एनएच में काफी वाहन व यात्री फंसे हुए हैं।
मालूम हो कि टनकपुर चंपावत एनएच पिछले 2 दिन से बंद पड़ा हुआ है, जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोडवेज के द्वारा वाया देवीधुरा होते हुए 4 बसों का संचालन किया जा रहा है। रोडवेज के स्टेशन प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 2 दिन में रोडवेज को लगभग ₹5 लाख का नुकसान हो चुका है, वहीं यात्रियों को टनकपुर पहुंचने के लिए वाया हल्द्वानी टैक्सियों में 1500 रुपये तक किराया देना पड़ रहा है।
डीएम ने बंद पड़े टनकपुर चंपावत एनएच का किया निरीक्षण, अधिकारियों को जल्द एनएच खोलने के दिए निर्देश
