The Mirror Of Society

Dehradun News: विकासनगर में खाई में गिरी कार, हिमाचल के युवक की मौत, पिता पुत्री घायल, जानें मामला

ByReporter

Nov 13, 2024

देहरादून: विकासनगर के छिबरौ पावर हाउस के पास 200 मीटर गहरी खाई में कार गिरने पर हिमाचल के एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्री गंभीर घायल हो गए. जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया, दोनों का उपचार ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है. मरने वाला युवक खेतीबाड़ी करता था.
बुधवार को कार से चालक जयपाल 32 पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम दोऊ अपनी चार वर्षीय पुत्री ताशी चौहान के साथ कालसी से कोटी रोड से गांव जा रहा था. कार में अंकित 25 पुत्र दिलिप सिंह निवासी ग्राम जामना तहसील कमरो जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश भी बैठा था। जैसे ही कार दो बजे के करीब छिबरौ पावर हाउस के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *