The Mirror Of Society

स्कूल टूर पर गई हल्द्वानी की छात्रा की बरेली में डूबने से मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

ByReporter

Nov 15, 2024

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी की एक छात्रा की बरेली में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शहर के एक जाने-माने स्कूल की 130 छात्र-छात्राओं का टूर बस से उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गया था. जहां छात्रा वाटर पार्क में डूब गई. जिसके चलते उसकी जान चली गई.

वाटर पार्क के पानी बेहोश हो गई थी छात्रा: पुलिस के मुताबिक, कक्षा 12 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा वाटर पार्क के पानी में अचानक बेहोश हो गई. छात्रा को बेहोशी हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को डेड करार दिया. उधर, छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. बताया जा रहा है छात्रों के टूर के साथ स्कूल के चार टीचर भी गए थे.

हल्द्वानी में होगा पोस्टमार्टम: वहीं, स्कूल के टीचर छात्रा के शव लेकर हल्द्वानी पहुंच गए हैं. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, छात्रा मुखड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. छात्रा के पिता भारतीय सेना में है. छात्रा की मौत के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप: उधर, छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शुक्रवार यानी 15 नवंबर को छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत की वजह का पता चल सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *