The Mirror Of Society

हैरतअंगेज: परिजन मृत समझ अंतिम संस्कार में थे जुटे, तभी चलने लगी सांसें

ByReporter

Apr 9, 2022

हरिद्वार। जिले के खानपुर क्षेत्र में हैरत करने वाला वाकया सामने आया है। यहां जब एक व्यक्ति को मृत समझकर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे तो उसकी सांसें चलने लगींं। यह देखकर आनन फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर है।

खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी अजब सिंह की तबीयत खराब होने पर स्वजन डोईवाला स्थित अस्पताल लेकर गए थे। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था।
चार दिनों बाद भी उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो परिजन उनको अस्पताल से छुट्टी कराकर वापस घर ले गए। घर पहुंचने पर अजब सिंह की सांसें थम गयींं। जिस पर परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।बताया गया कि जब अंतिम संस्कार से पहले उन्हें नहलाया जा रहा था तभी उनकी सांस चलती महसूस हुई। इसके बाद आनन फानन परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। फिलहाल लक्सर के एक अस्पताल में ग्रामीण को भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *