नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए धारानौला से सिकुड़ा बैंड तक टनल का निर्माण होगा। सीएम धामी ने कहा ऐतिहासिक नगरी में नगर के भीतर वाहनों का खासा दबाव है। इससे निजात पाने के लिए अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर धारानौला से सिकुड़ा बैंड पर टनल निर्माण की जल्द स्वीकृति दी जाएगी।
वही सीएम ने पटाल बाजार को फिर से पुरानी शैली में लाने की बात कही। कहा कि पटाल बाजार की मुख्य पहचान पारंपरिक पटाल थे जिनकी जगह अब टाइल ने ले ली है। कहा इसे फिर से पुरानी शैली में लौटाया जाएगा। इसके लिए धन की व्यवस्था सरकार जल्द करेगी। उन्होंने जिला महिला अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मल्ला महल के म्यूजियम को शिफ्ट किया जाएगा। इस जगह पर सिटी आडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। शहर के मध्य में आडिटोरियम बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। यदि मल्ला महल में सिटी आडिटोरियम बन जाएगा तो कार्यक्रमों का आयोजन कराने में नगर के लोगों को सुविधा मिलेगी।
