The Mirror Of Society

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई ,मिष्ठान वितरण कर बधाई दी

ByReporter

Jun 4, 2022


रानीखेत।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चंपावत उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 55025 मतों से ऐतिहासिक विजय हासिल की ।कोई भी विपक्षी दल अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया । इस ऐतिहासिक विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए भाजपा रानीखेत कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सुभाष चौक रानीखेत में शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं चंपावत की जनता एवं प्रदेश के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया । वक्ताओं ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश एवं राष्ट्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट द्वारा किया गया एवं अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल द्वारा की गई ।

हर्ष व्यक्त करने एवं शुभकामनाएं देने वालों में छावनी परिषद सभासद मोहन नेगी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र रौतेला जिला महामंत्री प्रेम शर्मा नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट पूर्व जिला अध्यक्ष मदन सिंह मेहरा . पूर्व नगर अध्यक्ष . दीप भगत . हंसा दत्त बवाडी . विनोद भार्गव . सह मीडिया प्रभारी विमला रावत वरिष्ठ भाजपा नेता देवी दत्त पांडे महिला मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीप्ति बिष्ट , मंत्री विनोद कुमार . पूरन सिंह बिष्ट . नंदन कुमार . मनोज पांडे .गोलू कुमार आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने . खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *