रिपोर्ट-संजय जोशी
हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में नकल विरोधी कानून आभार रैली में शिरक़त की। इस दौरान हजारों की तादाद में युवाओं ने देश के सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। मंच पर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके, इसके लिए कड़े से कड़ा सरकार यह निर्णय लेने जा रही है। समूह ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाय।
उन्होंने कहा कि इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे, अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी। हमारी सरकार यह भी निर्णय लेने जा रही है कि उच्च पदों में जहाँ साक्षात्कार आवश्यक हो, जैसे- पीसीएस या अन्य उच्च पद वहाँ भी साक्षात्कार का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाय।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून की आभार रैली में शिरकत की। इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। आभार रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा नैनीताल प्रभारी कैलाश शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विजय लक्ष्मी चौहान सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नकल विरोधी कानून बनाने के पीछे सरकार की मंशा युवाओं के भविष्य को बेहतर करना है। देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जहां सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बना है। सीएम धामी ने कहा कि हम युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को और भी पारदर्शी बनाने के लिए समूह ग की भर्तियों में साक्षात्कार खत्म करने का निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सरकार पारदर्शी और कठोर नकल विरोधी कानून लेकर आई है जिसका फायदा गरीब घर के नौजवान युवाओं को होगा, आभार रैली में नैनीताल उधम सिंह नगर के युवाओं ने भाग लिया।
वही ळ 20 सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि ळ 20 सम्मेलन में उत्तराखंड को तीन कार्यक्रम मिले हैं जिसमें सबसे पहला कार्यक्रम रामनगर में होना है और हमने उसकी सभी तैयारियां शुरू कर दी है।