अल्मोड़ा। जीवनदायिनी कोसी नदी के संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा में स्वच्छता का महाअभियान चलाया। इसके तहत कोसी नदी में 4 हजार स्वयंसेवकों ने 51 किमी नदी तट के किनारे सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान 28 सौ किलोग्राम कूड़ा भी एकत्र किया गया।
सोमवार को अल्मोड़ा की डीएम वंदना ने कोसी नदी को बचाने के लिए कोसी से महाअभियान की शुरुआत की। इस स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत कोसी बाजार स्थित नदी तट पर डीएम वंदना ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाकर की। इसके बाद कोसी से काटली नामक स्थान तक जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे क्षेत्र को 62 सेक्टरों में बांटा गया था। अभियान में स्कूली बच्चे, आइटीबीपी, पुलिस, एसडीआरएफ, रेडक्रास सहित क्षेत्र के ग्रामीणों की भी भागीदारी रही। उन्होंने नदी किनारे कूड़े, कचरे की सफाई की। वहीं पालीथीन, बोतलें आदि सूखा कड़े को एकत्र किया। स्वच्छता को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
इस स्वच्छता अभियान में पहुंचे जिले के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने भी कूड़ा एकत्रित किया तथा लोगों से अपील की कि सभी अपना कूड़ा निर्धारित स्थल पर ही डालें।
इस दौरान डीएम ने सफाई अभियान हेतु बनाये गये विभिन्न सेक्टरों का भ्रमण किया तथा स्वच्छता अभियान के संचालन का निरीक्षण करते हुए स्वयं भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान में भारी उत्साह से कार्य किया। जिलाधिकारी ने कोसी बैराज क्षेत्र में पहुंचकर नदी किनारे जमा कूड़े को एकत्र किया तथा अभियान में लगे हुए सभी स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया तथा उन्होंने स्वयं भी कूड़ा एकत्रित कर लोगों से नदियों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर सीडीओ अंशुल सिंह, एसएसपी प्रदीप कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डीडीओ केएन तिवारी, तहसीलदार सोमेश्वर खुशबू पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, गोपाल सिंह अधिकारी, गोपाल राम, कुंदन प्रसाद, कुंवर पाल, संगीता जोशी, विमला रावत, सतीश जोशी, गिरीश लाल, गिरीश आर्य, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, ग्राम प्रधान गीता देवी, सुंदर सिंह राना, सरपंच दिनकर प्रकाश, भुवन जोशी, विजय जोशी, राधे जोशी, ईश्वर जोशी, दीपा जोशी, गीता जोशी, तनुज गोस्वामी, पीतांबर पांडे सहित राजकीय बालिका इंटर कालेज, सोमेश्वर आनंद वैली स्कूल, कंट्रीवाइड स्कूल, राजकीय इंटर कालेज सोमेश्वर आदि स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।