The Mirror Of Society

अल्मोड़ा में हुआ सीटू का दूसरा जिला सम्मेलन, मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 26 हज़ार करने उठी मांग

ByReporter

Oct 30, 2022

अल्मोड़ा। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का रविवार को द्वितीय जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान महंगाई , श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ समेत मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 26 हज़ार रुपये मासिक करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन की शुरुआत संगठन के राज्य उपाध्यक्ष साथी मदन मिश्रा द्वारा संगठन का झंडा फहरा कर की गई। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों ने शहीद वेदी में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

कामरेड सत्य प्रकाश सभागार, प्रेरणा सदन अल्मोड़ा में आयोजित इस सम्मेलन में अभी तक के दौरान शहीद हुए सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। सम्मेलन पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मिश्रा ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में मदन मिश्रा ने कहा कि आज मजदूर आंदोलन के समक्ष बड़ी भारी चुनौतियां हैं। केंद्र व राज्य सरकार पूंजी परस्त व कारपोरेट घरानों के पक्ष में नीतियां बना कर मजदूरों व किसानों के हितों की उपेक्षा कर रही है। केंद्र सरकार मुनाफे का निजीकरण व घाटे का सार्वजनिक करण कर रही है। इसीलिए सरकार ने अपने चहेते उद्योग घरानों को संपदा कर व कारपोरेट टैक्स में भारी छूट दी गई, यही नहीं सरकार तमाम सार्वजनिक उपक्रमों व उद्योग धंधों को कौड़ियों के भाव निजी हाथों में बेच रही है। जिससे सार्वजनिक खर्चों में लगातार भारी कटौती की जा रही है। ऐसे में एक मजबूत और सशक्त मजदूर आंदोलन की जरूरत है।
इस दौरान विगत वर्षों की कार्यवाही रिपोर्ट आर पी जोशी द्वारा प्रस्तुत की गई। इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों में से 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। सम्मेलन में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ तथा 4 लेबर कोड्स को वापस लिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही सभी मजदूरों के लिए न्यूनतम 26 हज़ार रुपये मासिक मानदेय का प्रस्ताव विशेष रूप से पारित किया गया।
आखिर में 15 सदस्य जिला कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें दिनेश पांडे अध्यक्ष, देवेंद्र फर्त्याल उपाध्यक्ष, महासचिव आर.पी. जोशी, कोषाध्यक्ष आनंदी मेहरा, सचिव नरगिस व जिला कमेटी के सदस्यों के रूप में प्रेमा जड़ौत, विजय लक्ष्मी, किशन भंडारी, डूंगरराम, देवकी बिष्ट, पुष्पा रावत, गोविंद सिंह, भुवन राम, निर्वाचित किए गए। सम्मेलन में नौजवान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष युसूफ तिवारी,ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला संयोजक योगेश कुमार टम्टा, विज्ञान आंदोलन के डॉक्टर सुशील तिवारी, जनवादी महिला समिति की पूनम तिवारी, किसान सभा के जिला संयोजक शिवराज सिंह नेगी ने सम्मेलन की सफलता के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। हम होंगे कामयाब के जन गीत के साथ सम्मेलन का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *